होली की सुबह जानिए भारत के किस हिस्से में आया भूकंप, क्या थी तीव्रता

टीएनपी डेस्क - देश में होलिका दहन के बाद होली की तैयारी में लगे लोगों को शुक्रवार की सुबह झटका लगा है.भारत के एक बड़े हिस्से में भूकंप आया.भूकंप कोई विध्वंसकारी नहीं था,यह अलग बात है.लेकिन झटका जोरदार महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है.देश के दो स्थानों पर भूकंप आए हैं.
जानिए भूकंप से कहां डोली भारत की धरती
शुक्रवार की अहले सुबह 2.50 पर जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख के क्षेत्र में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इसकी तीव्रता 5.2 थी.भूकंप उसे समय आया है जब अधिकांश लोग गहरी नींद में सो रहे थे लेकिन बहुत सारे लोगों ने भूकंप को महसूस किया.सैकड़ों लोग घरों से बाहर भी निकल आए. जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख का क्षेत्र भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है.यह भूकंप के लिए चौथी श्रेणी का क्षेत्र माना जाता है. जानकारी के अनुसार कश्मीर के 15 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र बताया गया है.
अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
ताजा जानकारी के अनुसार अनुराग चल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6 बजे यहां भूकंप आया था जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 मापी गई है.
4+