टीएनपी डेस्क- एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में इसके लिए तैयारी चल रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे.
जानिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के बारे में
नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने. दूसरी बार 2019 में और भी मजबूत तरीके से प्रधानमंत्री बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में आंकड़ा तो कम आया लेकिन एनडीए के नेता के रूप में वे चुने गए. एनडीए के सभी घटक दलों ने उन्हें समर्थन दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 7.15 पर होगा. उनके साथ कई अन्य लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसकी तैयारी चल रही है. दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. लगभग 8000 भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन- कौन विदेशी मेहमान आ रहे हैं, जानिए
शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी इसमें शामिल होंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे भी शामिल होंगे. मालदीव, सेशल्स, भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इधर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दही चीनी खिलाकर दिया न्यौता
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अपने घटक दल के साथियों के साथ नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री पद की शपथ लेने के लिए न्योता दिया है. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को दही चीनी खिलाकर स्वागत किया. नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.उन्होंने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से भी मिलकर आशीर्वाद लिया.
4+