TNP DESK: कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ोतरी कर दी है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद खजाना भरने के लिए कांग्रेस की सरकार ने यह कड़ा निर्णय लिया है. पेट्रोल पर 3 रुपए और डीजल पर 3.50 प्रति लीटर टैक्स लगाया गया है.
जानिए पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के बारे में
हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं भाजपा ने 17 और जनता दल ( एस) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव संपन्न होने के बाद कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आम लोगों को कीजिए की जेब पर बोझ डाल दिया है.वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर बिक्री कर 3.92% बढ़ा दी गई है यानी पेट्रोल पर अब कल टैक्स का प्रतिशत 25.92 प्रतिशत हो गया है. वहीं डीजल पर 4.01% कर वृद्धि की गई है जो अब बढ़कर 18.44% हो गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने क्या दिया है निर्देश
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि राजस्व संग्रहण को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए. कर चोरी को रोका जाए. इसके अलावा अन्य स्रोतों पर भी नजर रखी जाए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य के वित्त मंत्री भी हैं. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस जन विरोधी निर्णय पर भाजपा ने हमला किया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि यह कम लोगों को परेशान करेगा.
4+