TNP DESK- जस्टिस डी चंद्रचूड़ रिटायर करके भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहते हुए उन्होंने 10 नवंबर को रिटायरमेंट लिया. भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में संजीव खन्ना ने पद संभाल लिया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 51 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उन्हें शपथ दिलाई गई.
सीजेआई संजीव खन्ना के बारे में विस्तार से जानिए
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना इंडियन सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की शपथ ली. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. सुप्रीम कोर्ट के अन्य जस्टिस और बार काउंसिल आफ इंडिया के कुछ प्रमुख वकील भी इस मौके पर मौजूद थे.
संजीव खन्ना 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त जज नियुक्त किए गए थे. 2006 में जस्टिस संजीव खन्ना दिल्ली उच्च न्यायालय के स्थाई जज नियुक्त किए गए. यहां से उनका एक नया करियर शुरू हुआ. 4 मई, 1960 को जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म हुआ. उन्होंने 1983 में लॉ की डिग्री हासिल कर वकालती शुरू की. उन्हें संवैधानिक मामलों के जानकार के रूप में जाना गया. इसके अलावा इनकम टैक्स से जुड़े मामलों में भी उनकी विशेषज्ञता रही. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में लोकसभा चुनाव के समय अंतरिम जमानत देने का फैसला इन्हीं का था. उनके कई फैसले महत्वपूर्ण रहे हैं. पूर्व भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इनकी नियुक्ति के अनुशंसा की थी.
4+