IPL 2025: टूर्नामेंट से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू और शराब के विज्ञापन पर रोक लगाने को कहा, जानिए विस्तार से

रांची - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का उद्घाटन 22 मार्च को होगा और इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. देश भर के 13 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. इधर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को एक आधिकारिक पत्र भेजते हुए इस टूर्नामेंट के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अपील की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इन बीमारियों के प्रमुख कारणों में तंबाकू और शराब का सेवन शामिल है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में देश दुनियाभर में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा, शराब के कारण हर साल 14 लाख मौतें होती हैं. इसलिए बड़े स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है.
तंबाकू और शराब पर प्रतिबंध की अपील
मंत्रालय ने आईपीएल के आयोजकों से आग्रह किया है कि इस दौरान तंबाकू और शराब उत्पादों के विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. साथ ही, इन उत्पादों की बिक्री पर भी नियंत्रण रखा जाए ताकि क्रिकेट के प्रशंसकों पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
IPL आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद, अगले दिन 23 मार्च को डबल हेडर मुकाबले होंगे, जिससे आईपीएल के रोमांच में और भी बढ़ोतरी होगी.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ और फाइनल शेड्यूल पर नज़र दौड़ाइए:-
- पहला क्वालीफायर: 20 मई (हैदराबाद)
- एलिमिनेटर: 21 मई (हैदराबाद)
- दूसरा क्वालीफायर: 23 मई (कोलकाता)
- फाइनल: 25 मई (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)
इस साल आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा.
आईपीएल 2025 का रोमांच पहले से कहीं ज्यादा होगा, और साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील से टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग विज्ञापनों के माध्यम से प्रोडक्ट्स के प्रति आकर्षण रखने लगते हैं इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह की पहल की है.
4+