इंडिगो का खेला, बेबस सरकार, एयरपोर्ट पर तड़पते रहे यात्री


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन मानी जाने वाली इंडिगो इन दिनों देश में चर्चा का विषय बन चुकी है. हो भी क्यों ना इंडिगो ने कारनामा ही ऐसा किया है.दरअसल मंगलवार को कई बड़े-बड़े एयरपोर्ट्स पर अचानक उड़ानें रद्द कर दी गई. जिसने यात्रियों को भारी मुसीबत में डाल दिया.दरसअल एयरलाइन की ओर से यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गई,ना ही इसकी जगह पर कोई वैकप्लिक व्यवस्था की गई थी.जिसका परिणाम ये हुआ कि देर रात तक हजारों यात्री एयरपोर्ट की फर्श पर बैठकर “कब उड़ान मिलेगी?” यही सवाल पूछते रह गए.
इंडिगो अब सावलों के कटघरे में खड़ा हो चुका है
आपको बताये कि इंडिगो अब सावलों के कटघरे में खड़ा हो चुका है.जहां सुबह से ही कई एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की उड़ानें लगातार डिले होने लगी.यात्री जब काउंटर पहुंचे तो उन्हें या तो “टेक्निकल इश्यू” का हवाला दिया गया या ऑपरेशनल रीज़न लेकिन असल वजह क्या थी, यह कोई नहीं बता सका.यात्रियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें 6-8 घंटे तक कोई अपडेट तक नहीं दिया गया कई फ्लाइट्स अचानक "Cancelled" दिखा दी गई.
पढ़े यात्रियों ने इंडिगो पर क्या आरोप लगाया है
बहुत सारे यात्रियों का आरोप था कि उन्हें अपने घर समय पर पहुँचना था लेकिन उड़ान में देरी होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.हालांकी कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें पहले से अपडेट कर दिया जाता है तो वह अपनी तैयारी कर लेते या दूसरा विकल्प चुनते लेकिन उनके साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया है.
अब इंडिगो लोगों के विश्वास का पात्र नहीं है
वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन अब इंडिगो लोगों के विश्वास का पात्र नहीं है.अब लोग इंडिगो की फ्लाइट बुक करने से पहले 100 बार सोचेंगे कि जिस जरूरी काम से वो बाहर जा रहे है कहीं वो समय पर वहां पहुंच ही ना पाए तो इंडिगो की ओर से एक बार जरूर यात्रियों को अपडेट किया जाना चाहिए था ताकि वह अपने अलग-अलग जरूरी काम निकले थे वे वहां पहुंच पाते और कोई नुकसान नहीं होता लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
4+