टीएनपी डेस्क(TNP DESK) भारतीय मूल का एक कनाडाई नागरिकता वाला परिवार अमेरिका जाने के क्रम में काल के गाल में समा गया बताया जा रहा है कि नदी पार करके कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा था. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अवैध तरीके से कुछ परिवार नदी मार्ग से कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, दोनों देशों की सीमा पर स्थित सेंट लॉरेंस नदी में नाव डूबने से यह हादसा हुआ. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 5 भारतीय हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि सारे सब एक नाव के पास पाए गए हैं इनमें से कुछ लोग रोमानिया के भी बताए गए हैं. यह भी कनाडा से ही संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. अमेरिकी पुलिस के अनुसार संभावना यह है कि बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा के कारण नदी में नाव पलट गई जिस कारण इन लोगों की मौत हो गई है. वैसे स्पष्ट रूप से कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दुख जताते हुए कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने की घटनाएं बढ़ी हैं. इस दौरान कुछ लोगों की मौत की भी सूचना पहले मिल चुकी है.
4+