टीएनपी डेस्क (Tnp desk):खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मसले को लेकर भारत औऱ कनाडा के बीच तकरार बढ़ाता ही जा रहा है. खालिस्तानियों के चलते यह मुद्दा सुलझने की बजाए और उलझ ही जा रहा है. जिसके चलते तनाव की आग में दोनों देशों के रिश्ते झुलस गये हैं. दरअसल, कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कश्मीर में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके जवाब भारत ने भी बुधवार को ऐसे ही एडवाइजरी जारी की जिसमे कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत को निशाने पर लिए हुए . कनाडा के पीए जस्टिन टुडो भारत पर आरोप लगाते हुए एक डिप्लोमैट को निकाल दिया. हालांकि, इस क्रिया की प्रतिक्रिया भारत ने भी कड़े अंदाज में दिया और कनाडा के एक डिप्लोमैट को हटा दिया.
भारत ने जारी की एडवाइजरी
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा की सरकार सॉफ्ट कॉर्नर रखे हुए, भारत पर इस हत्याकांड का आरोप मढ़कर खालिस्तानियों के साथ सहानूभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर मंगलवार को कनाडा ने एडवाइजारी जारी की, तो भारत ने भी करारा जवाब दिया और कनाडा में रहने वाले भारतीय औऱ यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. इसमे कहा गया है कि हालिया दिनों में कनाडा में मौजूद इंडियन डिप्लोमैट्स और इंडियन कम्युनिटी के एक खास तबके को धमकियां दी जा रही हैं. ऐसा वो लोग हैं, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं. इन हालातों को देखते हुए बोला गया है कि उन इलाकों में जाने से बचा जाए, जहां भारत विरोधी गतिविधिया हुई है. कनाडा में बिगड़ते माहौल और ताजा हालात को देखते हुए वहां पढ़ाई कर रहें छात्रों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं इंडियन कम्युनिटी और स्टूडेंट्स हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी गई है.
बैकफुट में दिखा रहा कनाडा
मंगलवार की रात कनाडा के सबसे बड़े अखबार माने जाने वाले ‘टोरंटो स्टार’ ने ट्रूडो का बयान जारी किया था. इसमें लिखा गया था कि कनाडा का कोई इरादा भारत के साथ तनाव बढाने का नहीं है. लेकिन, हिन्दुस्तान को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा. कनाडा के पीएम का कहना था कि कुछ फैक्ट्स सामने रखे गये हैं, उनकी चाहत है कि इस मसले पर भारत सरकार के साथ काम करें ताकि हर चीज क्लीयर हो सके. हालांकि, इस तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और जयशंकर ने इस पूरे मामले को पीएम के सामने रखा था.
भारत का कनाडा को करारा जवाब
कनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को भारत ने करारा जवाब देते हुए खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय ने कहा- कनाडा के सभी आरोप बेबुनियाद औऱ बेतुके हैं. जिसका कोई महत्व नहीं है. भारत ने साफ किया कि इसी तरह के आरोप कनाडियन प्रधानमंत्री ने PM मोदी के सामने भी रखे थे , जिसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था.
भारत ने तमाम आरोपो को निराधार बताते हुए कनाडा पर करारा चोट किया था. जिसमे बोला गया कि खालिस्तानी आतंकवादियों औऱ चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है. खालिस्तानी आतंकियों को कनाडा में पनाह दी गई है, जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं.
4+