TNP DESK-विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के द्वार पर प्रदर्शन किया है.प्रदर्शन का उद्देश्य देश की एक बड़ी आबादी को लाभ दिलाने का है.कांग्रेस के सांसदों ने कहा कि यह विषय बड़ा महत्वपूर्ण है जिसको लेकर विपक्ष के लगभग सभी सांसदों ने संसद के मकर द्वारा के समक्ष प्रदर्शन किया.
जानिए किस मुद्दे को लेकर किया गया प्रदर्शन
सांसदों ने कहा है कि देश में कर का आतंकवाद है. आम लोग इससे परेशान हैं.स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर भी सरकार जीएसटी लेती है जबकि यह जनकल्याण से जुड़ा हुआ विषय है. इसलिए इस पर जीएसटी खत्म होना चाहिए. इस विषय को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी खत्म किया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ ले सकें. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी हटाने की मांग की थी.
4+