टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं. इस कारण से भारत सरकार की चिंता बिल्कुल स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मंत्रालय के तमाम अधिकारी, नीति आयोग के सदस्य और प्रधानमंत्री कार्यालय के भी कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
पीएम ने क्या दिया निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुई है. हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का उन जगहों पर अवश्य पालन करना चाहिए जहां पर इसकी बेहद जरूरत है. उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि जो वरिष्ठ नागरिक है या फिर बीमार लोग हैं, वे भीड़भाड़ वाले इलाके में जाएं तो मास्क अवश्य पहन लें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में बेड और आवश्यक दवाइयों का भंडारण होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों की समीक्षा आंकड़ों के आधार पर की. वर्तमान समय में महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्य इससे प्रभावित हैं. केरल में सबसे खराब स्थिति पाई गई है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को भी मांस का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए.
झारखंड में भी अलर्ट जारी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 आई तेजी की समीक्षा की और लोगों से अपील की है कि लोग मास्क का उपयोग करें. दिन-ब-दिन देखा जा रहा है कि पॉजिटिव केस हर दिन दोगुने होते जा रहे हैं. दिल्ली में भी कई मामले आए हैं. झारखंड में भी अलर्ट जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाना चाहिए. जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उन्हें निश्चित रूप से इसे लेना चाहिए. बूस्टर डोज की जिन्हें जरूरत है. वे भी इसमें तत्परता दिखाएं. भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय तमाम परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है.
4+