साल के आखिरी ‘मन की बात’ में मोदी ने डिजित क्रियेटर्स के लिए कह डाली बड़ी बात, दुनिया में दिखाएंगे अपनी ताकत


टीएनपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से संवाद किया. साल के आखिरी मन की बात के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने संविधान दिवस से लेकर जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ के बारे में बात की. कार्यक्रम में देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नया साल अब नजदीक है. 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ था और नए साल 2025 की 26 जनवरी को देश की संविधान को 75 साल पूरे हो जाएंगे. यह सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है. साथ ही जनवरी में महाकुंभ आयोजित हो रही है. ऐसे में जब आप कुंभ में भाग लें तो समाज में नफरत और विभाजन की भावना को खत्म करने का संकल्प जरूर लें.
इन विषयों पर किया बात
संविधान दिवस: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में संविधान को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि देश के नागरिक संविधान के बारे में जान सके और संविधान की विरासत से जुड़ चुके इसके लिए constitution75.com नाम से वेबसाइट बनाई गई है. इस वेबसाइट में जा कर देश की जनता संविधान की प्रस्तावना पढ़ अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं. साथ ही संविधान से जुड़े कोई सवाल हो तो भी पूछ सकते हैं. वेबसाइट में संविधान अलग-अलग भाषा में भी उपलब्ध है.
महाकुंभ के आयोजन पर: पीएम मोदी ने कहा कि नए साल की शुरुआती महीने जनवरी के 13 तारीख से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में संगम तट पर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के कुंभ मेला आयोजन में Al चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा. Al चैटबॉट की मदद से कुंभ मेले से जुड़ी हर तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में मिलेगी. श्रद्धालु Al चैटबॉट की मदद से बोलकर या फिर टाइप कर किसी तरह की भी मदद मांग सकते हैं.
WAVES समिट पर: पीएम मोदी ने बताया कि नया साल 2025 इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि, देश में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES Summit) का आयोजन होने वाला है. इस समिट में दुनिया भर से मनोरंजन जगत और मीडिया के लोग भारत आने वाले हैं. भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में WAVES Summit एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
4+