हड़बाहट में करवा रहें राशन कार्ड का E-KYC तो हो जाएं सावधान! साइबर अराधियों की है पैनी नजर, डिलीट हो जाएगा राशन कार्ड


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यदि आप भी हड़बाहट में राशन कार्ड का E-KYC करवा रहें है तो जरा आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि ई-केवाइसी करने के नाम पर साइबर जालसाजों की पैनी नजर है. जो चुटकियों में चूना लगाने का काम कर रहें है. दूसरी तरफ सरकार की तरफ से 30 जून तक राशन कार्ड धारियों को ई- E-KYC कराने का निर्देश दिया है, ऐसे में जानना जरूरी है कि आप किन आसान तरीकों से राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
इन चीजों से बचें, नहीं तो जालसाज कर सकते हैं ठगी
समय पर नहीं कराया E-KYC तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम
सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यदि राशन कार्ड धारक 30 जून 2025 तक अपना E-KYC पूरा नहीं करता है तो अगली बार राशन लेने पर POS मशीन उसे पहचानने से मना कर सकती है. ऐसी स्थिति में डिपो से राशन नहीं बंटेगा और उसका नाम अयोग्य घोषित किया जा सकता है. सरल शब्दों में समझे तो राशन कार्ड से नाम कट जाएगा.
ई-केवाईसी की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क
राशन कार्ड का ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें कोई फॉर्म या कागजी कार्रवाई शामिल नहीं है. यह प्रक्रिया केवल आधार नंबर और बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ पूरी होती है. सरकार चाहती है कि हर लाभार्थी बिना किसी परेशानी के इस प्रक्रिया को पूरा करे.
4+