टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-केरल में रविवार की सुबह बेहद खराब रही, यह ब्लैक संडे साबित हुआ. कोच्चि के कलामस्सेरी इलाके में ब्लास्ट से दहल गया, जिसमे एक की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि धमाका एक कन्वेंशन सेंटर में चल रही यहोवा के गवाहों की प्रार्थना सभा में हुआ है. जानकारी के मुताबिक पहला विस्फोट सुबह लगभग 9 बजे हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में कई विस्फोट हुए. अधिकारियों के अनुसार, जब विस्फोट हुए तब 2000 से अधिक लोग प्रार्थना सभा में मौजूद थे. धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. हालांकि, सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. अभी पुलिस और अग्निशमन दल को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.
जोरदार हुआ था धमाका
बताया ज रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हिलाकर रख दिया था. तेज आवाज के बाद वहां भगदड़ भी मच गई थी. कई लोग जान बचाकर यहां-वहां भागने लगे. घायलों को कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कलामस्सेरी में जामरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में लगभग 2,000 लोग एकत्र हुए थे. यहां 'यहोवा के साक्षी' नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह ईसाइयों के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है.
गृह मंत्री ने की केरल के सीएम से बात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और कन्वेंशन सेंटर में हुए बम विस्फोटों के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया. गृह मंत्री एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया. इधर, केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाके IED डिवाइस से किए गए हैं. वही, एनएसजी ने विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामाग्रियों को इकट्ठा करने और जांच करने के लिए अपनी एक बम निरोधक टीम को दिल्ली से केरल भेज दिया है.
4+