भारत कैसे पहुंच गयी है इथियोपिया ज्वालामुखी की राख,अब जानिए राख कहां जा रही है?


टीएनपी डेस्क :यह बड़ी खबर है। दूसरे देश की ज्वालामुखी का असर भारत पर देखा जा रहा है. इसकी राख दिल्ली के आसमान पर भी देखे जा रहे हैं. इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उड़ान सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न हुई राख के कारण कन्नूर से अबू धाबी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बीच में डायवर्ट करना पड़ा. इस उड़ान को अहमदाबाद में सुरक्षित उतार लिया गया है.
भारत तक पहुंची ज्वालामुखी की राख, अब कहां
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उठी घनी राख मंगलवार को गुजरात के रास्ते भारत में प्रवेश किया. यह राख बाद में राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब की ओर बढ़ती चली गई. इसके असर का दायरा बढ़ने के साथ भारतीय हवाई क्षेत्र में विमान संचालन पर भी प्रभाव पड़ना शुरू हो गया. जानकर बताते हैं कि ज्वालामुखी विस्फोट से उठे बादलों में राख, सल्फर डाइऑक्साइड और चट्टानों के सूक्ष्म कण शामिल हैं. ये जमीन से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर मंडरा रहे हैं. विभाग का कहना है कि इस स्थिति का सबसे सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ेगा।लेकिन अब स्थिति में सुधार दिख रहा है. राख का गुब्बारा अब चीन की ओर बढ़ गया है.
उड़ान को लेकर DGCA ने जारी किया निर्देश
मालूम हो कि इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार ज्वालामुखीय राख विमान के इंजनों और अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है. दुर्घटना हो सकती है.
4+