AAP नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, जानिए पूरा मामला

TNP DESK - आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है.शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल जेल में रह चुके हैं. उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है. जमानत देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जेल में रहते हुए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद पर काम करते रहे थे.
जानिए अरविंद केजरीवाल के मुकदमा के बारे में
आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. उनकी सरकार के दो अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए थे. मनीष सिसोदिया के अलावा संजय सिंह भी इसी मामले में जेल गए थे. फिलहाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हैं. इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने पहले ही मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी. मालूम हो कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके खिलाफ ईडी के द्वारा दायर आरोप पत्र अवैध है क्योंकि अभियोजन शिकायत दर्ज करने से पहले अधिकारियों ने इस संबंध में उचित प्राधिकार से अनुमति नहीं ली थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धन शोधन के मामले में ईडी के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को मंजूरी दे दी है. इससे अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
जानिए दिल्ली शराब रीति घोटाला के बारे में
दिल्ली शराब नीति घोटाला के बारे में जानने की जरूरत है. नवंबर 2021 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब नीति बनाई थी और इसे लागू किया था. इसके तहत शराब बिक्री का सारा कारोबार निजी हाथों में दे दिया गया दिल्ली सरकार यह मानती थी कि शराब बिक्री में सरकार की भूमिका नहीं रहनी चाहिए. इस नीति का विरोध शुरू हो गया क्योंकि इसमें विवाद बढ़ता जा रहा था. बाद में जुलाई 2022 में सरकार ने इस पॉलिसी को रद्द कर दिया.
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में दिल्ली में शराब नीति के कारण घोटाले का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगे. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई इस मामले को टेक अप भी कर लिया था. इस मामले में पैसे का बड़ा खेल हुआ था. इसलिए ईडी ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया क्योंकि वही आबकारी मंत्री थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने शराब कारोबारी को बड़ा लाभ पहुंचाया.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसकी घोषणा हो चुकी है. आम आदमी पार्टी की यहां सरकार है.आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. उधर भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी सरकार को चुनाव में घेरने का प्रयास कर रही है. उधर कांग्रेस से भी आम आदमी पार्टी का पंगा चल रहा है. इसलिए दिल्ली में आई एन डी आई ए गठबंधन के छितरने की आशंका है.
4+