टीएनपीडेस्क(TNPDESK): पूरी दुनिया भीषण गर्मी की मार झेल रही है. विदेशों में पारा 52 के करीब पहुँच गया. सऊदी अरब में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया. हज यात्रा पर गए 900 से अधिक लोगों की मौत लू लगने की वजह से हो गई. मरने वालों में 70 से अधिक भारतीय हाजी भी शामिल है. यह आकड़े अपने आप में डरावने है. मक्का की सड़क पर हाजियों की लाश दिख रही है. इसका वीडियो भी सोशल साइट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सऊदी सरकार के इंतजाम के पोल खुल गए है.
मरने वाले हाजियों की सूची अबतक नहीं आई
बता दे कि देश दुनिया से इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हज यात्रा पर जाते है. इस्लाम धर्म हज एक अनिवार्य कार्य है. अगर आप पूरी तरह सुखी सम्पन्न है तो आप पर हज अनिवार्य हो जाता है. यही वजह है कि मक्का में हज यात्रा करने लोग पहुंचते है. मालूम हो कि हज पाँच दिनों तक चलता है. हर साल बकरीद यानि ईद उल अजहा से पहले हज यात्रा शुरू होती है. इस साल 18 लाख से अधिक हाजी मक्का पहुंचे हुए है.जिसमें 900 से अधिक हाजी की मौत हो गई. अब तक मरने वाले हाजी की नाम की सूची नहीं आई है.फिलहाल परिजन हाजी के लापता होने की शिकायत मक्का में बने सहायता केंद्र पर दर्ज करा रहे है.
वीडियो हुआ वायरल
No media coverage indeed...!!! https://t.co/SsZKHicnDT
— Shahzad Ahmad (@sirkup) June 18, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले में मिस्र,जॉर्डन के सबसे अधिक हाजी शामिल है. वहीं इसमें 70 से अधिक भारतीय मूल के हाजी की मौत हुई है. इस मौत के आकड़े के बाद सऊदी सरकार पर सवाल खड़े होने लगे है. आखिर इस बार व्यवस्था इतनी लचर कैसे हो गई. गर्मी को देखते हुए व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक का जिम्मेवार कौन होगा.मक्का शहर से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसमें देखा जा रहा है कि सड़क के किनारे लाश पड़ी है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि THE NEWS POST नहीं करता है.
52 पार पहुंचा पारा
सऊदी अरब वैसे तो शुरू से ही गर्म देश में शामिल है. लेकिन इस बार पारा 52 के करीब पहुँच गया है.यही सबसे बड़ी वजह हाजियों की मौत का बन रहा है. भीषण गर्मी के बीच अपने हज यात्रा में होने वाली प्रक्रिया को पूरा करने में लगे है. इस प्रक्रिया के दौरान हाजियों के पैर में चप्पल भी नहीं होती है.बिना चप्पल ही उन्हे पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. खास कर बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गर्मी को बूढ़े सहन नहीं कर पा रहे है.
इस साल 14 से 19 जून को हज यात्रा पूरी हुई है. लेकिन इस बीच यात्रा में कई हाजियों को जान गवाना पड़ गया. सऊदी सरकार का मानना है कि पंजीकृत यात्री के अलावा अनधिकृत रूप से भी हाजी हज करने पहुंचे है.जो पंजीकृत है उन्हे तो व्यवस्था में कोई कमी नहीं हुई है.लेकिन जो बिना पंजीकृत पहुंचे है वैसे हाजियों को खोजने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
4+