टीएनपी डेस्क: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है, जहां दो युवतियों ने आपस में ही शादी रचा ली है. एक युवती ने दूसरी युवती की मांग में सिंदूर से भरी और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई है.पोपी मंडल और प्रतिमा विश्वास ने हानटा के कालीबाड़ी मंदिर में जाकर शादी कर सात फेरें लिए है. वहीं ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
मालदा में दो युवतियों की समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है
आपको बताये कि पश्चिम बंगाल के मालदा में दो युवतियों की समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. जो भी सुन रहा है उसको विश्वास नहीं हो रहा है.मालदा शहर के इंग्लिश बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज से सटे हानटा कालीबाड़ी मंदिर की है. जहां दो युवतियों ने प्रेम भाव से एक-दूसरे को माला पहनाकर और सिन्दूर दान कर विवाह रचाया है. वहीं इसके साक्षी बने उस इलाके में कई लोग.
प्यार में बदली दो सहेलियों की दोस्ती
स्थानीय लोगों की माने, तो पोपी मंडल का घर बामनगोला थाने के नालागोला इलाके में है, जबकि प्रतिमा विश्वास कालियाचक की रहने वाली है. दोनों ने कहा कि लंबे समय से मोबाइल फोन पर दोस्ती थी, जो बाद में उनके बीच प्रेम संबंध में बदल गया.जिसके बाद शादी करने का फैसला किया.दोनों महिलाओं के मुताबिक, वे लंबे समय से एक-दूसरे के प्यार के बंधन में बंधे हुई हैं. जब परिवार ने उनका साथ नहीं दिया तो वे घर से भाग गई और काली मंदिर में शादी कर ली.इनका कहना है कि ये लोग सामाजिक आलोचना से नहीं डरती है, उनका प्यार जीत गया.
4+