टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में लोग सब्जियों के बढ़ते दाम से काफी परेशान है. खासकर टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं. अब लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार में एक अहम फैसला लिया है. देश में आज से कई शहरों में टमाटर को सस्ते दर पर बेचने की तैयारी शुरू कर दी गई है. लखनऊ पटना दिल्ली सहित कई जगह पर सस्ते रेट में टमाटर बेचा जाएगा.
खाद्य मंत्रालय ने दिया निर्देश
बता दें कि बुधवार को खाद्य मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर के बढ़ते कीमत को कम करने के लिए एक उपाय निकाला था. जिसके तहत आंध्र प्रदेश कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद इसे उपभोग केंद्रों में वितरण किया जाएगा. इस खास निर्णय के बाद अब आज से टमाटर की बिक्री शुरू हो जाएगी जिसके तहत लोगों को पहले से थोड़ा सस्ता टमाटर मिलेगा.
90 रुपये किलो हुआ टमाटर
देश में बढ़ते मानसून को लेकर खेती में काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ की वजह से कई फसल खराब हो गए हैं. यही वजह है कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे. टमाटर का रेट 200 रुपये से ऊपर तक चला गया है. वही सरकार के इस पहल से टमाटर 90 रुपये किलो बेचा जाएगा. हालांकि अब भी आम लोगों के लिए ये काफी महंगा है. मगर कहते हैं ना कुछ ना सही से कुछ तो अच्छा. जहां लोग 200 से ऊपर उसकी कीमत चुका रहे थे वहां अब उन्हें 90 रुपये में टमाटर मिल जाएगा.
4+