टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर में पहली बार G-20 बैठक का आयोजन किया जाएगा. अन्य राज्यों में तो अब तक G-20 बैठक कराई जा चुकी है मगर जम्मू-कश्मीर में ऐसा पहली बार हो रहा है. आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहली इंटरनेशनल समिट होगी. G-20 प्लान के मुताबिक, श्रीनगर में 22 और 23 मई को टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी. इस साल देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में G20 की बैठकें आयोजित कराई गई है. सरकार को यह उम्मीद है कि श्रीनगर में आवगमी बैठक में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि जुटेंगे.
पाकिस्तान ने जाहिर की नाराजगी
जम्मू-कश्मीर में G-20 बैठक को लेकर पाकिस्तान ने नाराजगी जाहिर की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने विरोध करते हुए इसे निराशाजनक बताया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जी-20 कार्यक्रम आयोजित करने के भारत के कदम को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि भारत अपने स्वार्थी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए फिर से एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समूह की अपनी सदस्यता का फायदा उठा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत का यह नया गैर-जिम्मेदाराना कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की सरासर अवहेलना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है. पाकिस्तान इन कदमों की कड़ी निंदा करता है.
4+