टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आ गए हैं. रोड रेज के एक मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई थी. सजा की अवधि पूरी होने से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू को 10 महीने में ही पटियाला जेल से रिहा कर दिया गया है.
बताया गया है कि उन्हें 48 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आने के किस समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक ढोल नगाड़े के साथ मौजूद थे. उनकी रिहाई के बारे में शुक्रवार को ही जानकारी दे दी गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने शुक्रवार को एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था.उन्होंने लिखा था कि सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी. पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था. आपका इंतजार किया आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा. हम बता दें कि नवजोत कौर ने यह ट्वीट कैंसर के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले जारी किया था.
पटियाला जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र चल रहा है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह चेतावनी केंद्र सरकार को दी है कि अगर वे पंजाब को कमजोर करने का प्रयास करेंगे तो वे खुद कमजोर होंगे.
4+