टीएनपी डेस्क(TNP DESK): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को उम्मीद थी कि 2023 में भाजपा के शासन की बागडोर संभालेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व यानी मोदी- शाह की जोड़ी ने कुछ नया प्रयोग किया. इस कारण से रमन सिंह का सपना चूर हो गया. इसके अलावे कई अन्य लोगों का भी सपना चूर हो गया. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रह चुके हैं. लगभग 15 साल तक उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है. 2018 में रमन सिंह की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी.कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपना शासन बना लिया था. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा नेतृत्व ने सभी को चौंका दिया था.
जानिए रमन सिंह ने किस पद से दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया था. इस पद से रमन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. लेकिन मूल विषय यह है कि रमन सिंह अपनी उपेक्षा से नाराज हो सकते हैं. सामान्य रूप से यह माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा सत्ता में आती है तो रमन सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन पार्टी नेतृत्व ने कुछ अलग और बड़ा निर्णय लिया. अनुसूचित जनजाति के विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बना दिया गया. दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए.
4+