टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संयुक्त राज्य अमेरिका में बीच-बीच में ओपन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. कभी मिसिसिपी में तो कभी कैलिफोर्निया में, तो कभी कहीं और. ताजा मामला जॉर्जिया में हुआ है.जॉर्जिया में एक हाउस पार्टी के दौरान गोलीबारी के कारण दो लोगों की तत्काल मौत हो गई और आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. अमेरिकी मीडिया के अनुसार जार्जिया के डग्लसविले के एक आवास में लोगों की एक हाउस पार्टी चल रही थी इसमें अधिकांश लोग 20 साल से कम उम्र के थे. पार्टी के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी. संयोग था कि जिस तरफ गोलीबारी हुई, उस तरफ कम लोग थे. इस कारण मात्र 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
अमेरिका में पिछले कुछ समय में बढ़ी गोलीबारी की घटना
जॉर्जिया में हाउस पार्टी के दौरान हुई इस गोलीबारी पर अमेरिकी प्रशासन चिंतित है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं रुकनी चाहिए. इसके लिए आवश्यक कानून का प्रावधान अमेरिकी प्रशासन करेगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी करने वाले कितने लोग थे.पार्टी के दौरान डिम लाइट होने के कारण किसी का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया. पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हथियारों के लाइसेंस सिंह की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ मानसिक रूप से बीमार लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.इसका कारण एक मानसिक अवसाद भी हो सकता है.
4+