जानिए कौन है नितिन नवीन, जिसपर भाजपा ने जताया भरोसा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम फैसला लिया है. बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उनके बढ़ते राजनीतिक कद और संगठनात्मक दक्षता पर जताए गए भरोसे को दर्शाती है. वर्तमान में नितिन नवीन बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस नियुक्ति की घोषणा की. 45 वर्षीय नितिन नवीन कायस्थ समाज से आते हैं और फिलहाल छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी के रूप में भी कार्यरत हैं.
जानिए नितिन नवीन का राजनीतिक सफर
नितिन नवीन के पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में जनता ने नितिन नवीन पर भरोसा जताया, यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई. इसके बाद उन्होंने बिहार की राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाई.
बांकीपुर विधानसभा सीट से नितिन नवीन लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं. सड़क निर्माण मंत्री के तौर पर उन्होंने एक युवा, ऊर्जावान और कर्मठ नेता की छवि बनाई है. शहरी विकास को लेकर उनकी सक्रिय भूमिका रही. चाहे सड़कें हों, बिजली, जलापूर्ति या ट्रैफिक व्यवस्था, ये सब उन्हें अलग पहचान दिलाती है. आधुनिक सोच और निरंतर निगरानी के साथ काम करना उनकी नेतृत्व शैली की खासियत मानी जाती है.
4+