टीएनपी डेस्क(TNP DESK); विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पिछले 9 साल में हर क्षेत्र में भारत का विकास हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है.आज दुनिया के अधिकांश देश हमारे साथ काम करना चाहते हैं. यूपीआई के क्षेत्र में सिंगापुर समेत कई देश हमारे साथ जुड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में भारत के स्टैंड को सभी ने सराहा है. आज दुनिया के अधिकांश यह मानते हैं कि आतंकवाद विकास के लिए कितना बड़ा घातक है. कई देशों को भारत ने हर तरह से मदद किया है. श्रीलंका में आर्थिक स्थिति को स्थिर करने में भारत की बड़ी भूमिका रही है. श्रीलंका भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा था तब भारत में सहयोग का हाथ बढ़ाया.
विश्व के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत की छवि मजबूत
केन्या में टैक्सटाइल इंडस्ट्री को फिर से पुनर्जीवित करने में भारत की बड़ी भूमिका रही. नेपाल और भारत के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनी है. पिछले 9 साल में विदेश मंत्रालय ने बहुत सारे ऐसे काम किए हैं जो चर्चा के लायक हैं हमारी विदेश नीति में सकारात्मक बदलाव हुए हैं इसका असर दुनिया के विकसित देशों पर भी देखा गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि हमने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के भरपूर प्रयास किए हैं. बांग्लादेश के साथ हमारे कई समझौते हुए हैं. हमारी विदेश नीति बहुत ही सहयोगात्मक और असरदार है. आज भारत जी-20 देश समूह का अध्यक्ष है. यह गर्व की बात है. हमने सेवा केंद्र पासपोर्ट सुविधा के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित लाने के हमारी रणनीति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. हमने बांग्लादेश के भी छात्रों को यूक्रेन से वापस लाया. विदेश मंत्री ने यह भी दावा किया कि विश्व के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत की मजबूत छवि बनी हुई है.
4+