टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मंगलवार को देश के 43 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70000 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की ऑनलाइन मौजूदगी में पूरे देश में नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के शासनकाल में लगातार रोजगार मेला का आयोजन होता रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल अभी शुरू हुआ है. जो लोग सरकारी सेवा में आ रहे हैं,उनकी भूमिका बढ़ी है. हमारा लक्ष्य है अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का इसमें आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने नौकरी पाने वाले आरोप उनके परिवार वालों को बधाई और शुभकामना दी.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले 10 साल में ढाई गुना की वृद्धि हुई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में नौकरियों के नए-नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुद्रा योजना के माध्यम से देश की एक बड़ी संख्या को रोजगार के अवसर तैयार करने में मदद मिली है. स्टार्टअप और स्टैंड अप योजनाएं शुरू हुई हैं. आज ऐसे कई लोग हैं जो कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन नियुक्तियों के लिए चयन करने वाली एजेंसियों के कामकाज में पारदर्शिता आई है. आज समयबद्ध तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पहले काफी समय लग जाता था.अब कुछ ही महीनों में किसी एक पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में भारत के मानव संसाधन की कद्र है. हम हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले 10 साल में ढाई गुना की वृद्धि हुई है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पिछली सभी सरकारों के कामकाज पर भी सवाल खड़ा किए. उल्लेखनीय है कि रोजगार मेला के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में पौने नौ लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां मिली हैं.
4+