टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ताजा भूकंप दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आया है. इसलिए काफी तबाही मचाई है. अभी तक की जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन लोगों के हताहत होने की सूचना है. 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
भूकंप के झटके का माप रिक्टर स्केल पर 6.8 मापा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके का माप रिक्टर स्केल पर 6.8 मापा गया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तटीय क्षेत्र में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप आया जिससे इमारतों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है. भूकंप का अभिकेंद्र इक्वाडोर के दूसरे बड़े शहर गुआयाकिल से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रीय था.पेरु में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दोनों देशों को मिलाकर 52 हजार से अधिक लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 2023 के शुरुआत से ही विश्व के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. तुर्किए और सीरिया में तो भीषण भूकंप के कारण तबाही भी आई. दोनों देशों को मिलाकर 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा जापान, चीन, इंडोनेशिया यहां तक कि भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी है
भूगर्भीय वैज्ञानिकों के अनुसार धरती के अंदर उसे क्षेत्रों में हलचल की वजह से भूकंप के झटके आ रहे हैं. दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भूकंप क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी है. देश के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर अपने नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
4+