टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग सूट का चलन काफी तेजी से बढ़ चुका है. जहां सभी कपल शादी से पहले अपना प्री-वेडिंग शूट कराने के लिए किसी डेस्टिनेशन पर जाते है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में होने वाला दूल्हा दुल्हन के साथ ऐसी हरकत कर बैठा है कि कैमरामैन भी शर्मा जाता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये कैसा शर्मना हुआ भाई
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल अपना प्री-वेडिंग शूट करवा रहा था. जिसमें कैमरामैन दूल्हे को दुल्हन के माथे पर किस करने के लिए कहता है लेकिन लड़का शर्मा जाता है और वह ऐसा करने से मना कर देता है वह कहता है कि मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं. फैमिली वाले देखेंगे, तो थोड़ा-सा अजीब लगेगा. इतना सुनने के बाद कैमरामैन कहता है कि आप जिस चीज में सहज हो वही करिए. जिसके बाद दूल्हे ने ऐसी हरकत कर दी कि सारे लोग परेशान हो जाते है.
दूल्हे ने पार कर दी बेशर्मी की हद
वहीं जैसे ही शूटिंग दोबारा शुरू हुई, अगले ही पल इस कपल ने एक-दूसरे को लिप किस करना शुरू कर दिया. यह देखकर कैमरामैन खुद हैरान और असहज हो गया. वहीं कैमरा मैन को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह मन में कह रहा हो अरे भाई ये सब क्या चल रहा है बस करो. वीडियो इंस्टाग्राम पर @fotographar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको लाखों व्यूज मिले है.
वीडियो पर कर रहे हैं लोग भर भर कमेंट
भाई इस वीडियो पर लोग बहुत ज्यादा कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ये खुद कंफर्टेबल होकर कैमरामैन को अनकंफर्टेबल कर दिए. दूसरे ने कहा, इनके कंफर्टेबल लेवल से कैमरामैन बेचारा डिसकंफर्ट में आ गया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, कैमरामैन भी मन ही मन कह रहा होगा मत कर लाला
4+