दिल्ली(DELHI): लोकसभा चुनाव पहले से INDIA गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. दो घन्टे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में हुई है. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली में CM आवास के आस पास बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुट गए है. लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल को ईडी दफ्तर लेजाया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार की सुबह मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.को कानूनी प्रक्रिया है उसे पूरा करने के बाद ईडी कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
इस गिरफ्तारी के बाद तुरंत आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. कल इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
4+