टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार को भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री तट से टकराएगा. इसकी पूरी संभावना है. भारत सरकार और गुजरात सरकार ने एहतियाती उपाय किए हैं. तूफान से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से द्वारिकाधीश मंदिर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है सिर्फ पुजारी ही आवश्यक पूजा अनुष्ठान कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान भी बिपरजॉय गुजरात के कच्छ, द्वारिका,भुज, नादिया जैसे क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है. 74 हजार लोगों को प्रभावित होने वाले स्थानों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना को भी स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.
शेल्टर होम बनाया गया
तूफान की भयावहता के मद्देनजर कई स्थानों पर शेल्टर होम बनाया गया है. लोगों को यहां रखा गया है राह पर डॉक्टरों की टीम भी तैयार नाथ है शेल्टर होम में गर्भवती महिलाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. भोजन और पानी का इंतजाम भी रखा गया है. गुजरात सरकार के प्रवक्ता के अनुसार करीब 47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शेल्टर होम मैं रखा गया है. मनुष्य ही नहीं बल्कि जानवर के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं.
राज्यों ने की तूफान को लेकर तैयारी
गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान में भी तूफान के मद्देनजर उठाए गए कदम की समीक्षा की गई है. केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि 135 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा बह रही है. तूफान की भयावहता विध्वंसकारी हो सकती है.
तूफान का प्रभाव दिखने लगा है
बिपरजॉय तूफान का प्रभाव तटीय क्षेत्रों में दिख रहा है बुधवार की रात गुजरात के कच्छ इलाके में भारी बारिश हुई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गुरुवार के अपराहन इन क्षेत्रों में तूफान का बड़ा असर दिखेगा. भारत के अलावा पाकिस्तान के करांची क्षेत्र पर भी खतरा बढ़ा हुआ है. खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कि लगभग साठ टीमें तैनात हैं.
पीएम मोदी भी सारी चीजों पर रख रहे हैं नजर
बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर पूरी भारत सरकार एक्टिव है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर बैठक की है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें सारी जानकारी से अपडेट कराया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में जानकारी दी जा रही है.
4+