टीएनपी डेस्क (TNP DESK): लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के सदस्यों को कोर्ट ने तलब किया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस संबंध में समन जारी किया है.
कल कोर्ट में हाजिर होने का दिया निर्देश
राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सशरीर 4 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को भी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले महीने की 12 तारीख को इन प्रमुख लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी थी.अन्य आरोपियों को भी समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
बढ़ सकती है लालू और तेजस्वी यादव की मुश्किलें
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में हो रही है. मालूम हो कि इस मामले में आरोप पत्र पहले ही दाखिल हो चुका है. एक ताजा आरोप पत्र में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आरोपी बनाए गए हैं. लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मालूम हो कि यूपीए की मनमोहन सरकार के समय का यह मामला है. लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे.आरोप यह है कि नौकरी देने के एवज में कई दर्जन लोगों से जमीन औने-पौने दाम में लिखवा ली गई थी.
4+