टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूपी के कानपुर में एक बार फिर से ट्रेन हादसा कराने की साजिश सामने आई है. दरअसल दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला है. गनीमत रही की ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखे देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पेरंबूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक छोटा एलपीजी सिलेंडर मिला. यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली थी, तभी लोको पायलट ने उससे पहले ही मालगाड़ी को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक पर जिस जगह गैस सिलेंडर मिला, वह कानपुर देहात जिले में आता है.
गौरतलब है कि कि हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश रची गई थी. यहां भी रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था. इस दौरान रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद हुआ था.
4+