टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कुख्यात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या पर प्रदेश भर में विवाद चल ही रहा है. आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के एक नेता ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया है जिससे कांग्रेस को संकट में खड़ा कर दिया है. अब जानिए यह नेता कौन है. राजकुमार नाम के एक कांग्रेसी नेता ने अतीक अहमद की मजार पर जाकर तिरंगा झंडा फहरा दिया और अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार से की. इसे बड़ा भी बात खड़ा हो गया है. कांग्रेस के नेता असमंजस की स्थिति में देखे गए. विवाद बढ़ता देखकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार राजू को पार्टी से निकाल दिया है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में पार्षद चुनाव के लिए उसे टिकट दिया गया था वह भी रद्द कर दिया गया है.
अतीक को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए: राजकुमार राजू
राजकुमार राजू ने अतीक अहमद की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषी ठहराया और कहा कि अतीक को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की भी मांग की है. इधर पुलिस ने राजकुमार राजू को गिरफ्तार कर लिया है. जिला कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि साउथ मलाका के आजाद नगर से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद के लिए प्रत्याशी राजकुमार राजू बुधवार को अतीक अहमद और अशरफ की मजार पर जाकर तिरंगा फहरा दिया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि राजकुमार राजू का यह वीडियो बनाकर सैयद मोहम्मद आमिर नामक एक व्यक्ति ने वायरल कर दिया है. यह सब एक साजिश का हिस्सा है.
4+