"मेरे प्रिय मित्र' को जीत पर बधाई, पीएम मोदी ने भारत की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को क्या कहा, जानिए

TNP DESK: अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने एक सप्ताह पूर्व शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शामिल हुए थे. डोनाल्ड ट्रंप की जीत जब हुई थी. तब प्रधानमंत्री ने उन्हें जीत पर बधाई दी थी. पिछले नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर डोनाल्ड ट्रंप से की बात
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. उन्होंने भारत की ओर से उन्हें दूसरी बार संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि भारत और अमेरिका का रिश्ता मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा. उन्होंने कहा कि हमें दोनों देश के नागरिकों की समस्या का समाधान मिलजुल कर करना है. जनता का कल्याण किस प्रकार से हो,इस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका विश्व शांति और आम लोगों के कल्याण के लिए साथ-साथ मिलकर काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर हुई बातचीत के संबंध में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका साथ-साथ मिलकर बड़े काम करेंगे.
4+