टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने एक सहकर्मी बैरी बुच विल्मोर के साथ पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं. कई बार तो ऐसा लगा कि शायद वह वापस धरती पर नहीं आ पाएंगे. नासा के वैज्ञानिकों के प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहे थे, लेकिन ट्रंप शासन में स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क में आरंभ से यह घोषणा की थी की अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसक्राफ्ट जाएगा और वह दिन आ गया. 2 दिन पूर्व स्पेस एक्स ड्रैगन का अंतरिक्षयान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन इसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई थी.
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इसकी तैयारी फिर से की और त्रुटियों को दूर कर स्पेस ड्रैगन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा. इसमें अंतरिक्ष 4 यात्रियों को भेजा गया है. यह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचकर वहां पिछले 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को वापस धरती पर भेजने का रास्ता बना दिया है. सुनीता और बैरी ने उनका स्वागत किया.
एलन मस्क ने बड़ा आरोप लगाया इस मामले में
टेस्ला के मालिक स्पेस एक्स के संचालक एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को 6 महीना पहले ही वापस धरती पर लाया जा सकता था लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पर ध्यान नहीं दिया और लापरवाह रहे.
एलन मस्क ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन में आने के बाद इस अभियान को गति मिल पाई. आज यह लगभग तय हो गया है कि सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर जल्द ही धरती पर लौट पाएंगे.
4+