टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- लंदन में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जो बयान दिया उसको लेकर पूरे देश में चर्चा तेज है.भाजपा संसद को चलने नहीं दे रही. राहुल गांधी से भारतीय संस्था के अपमान को लेकर माफी मांगने पर वह अड़ी हुई है. राहुल गांधी ने लंदन में अपने भाषण के दौरान यह कहा था कि लोग भारत में लोकतंत्र खतरे में है. संसद में उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है.
राहुल गांधी को देश से मांगनी चाहिए माफी
पिछले दिनों लंदन में दिए इस बयान को लेकर भाजपा इसे मुद्दा बनाने पर तुली हुई है. उसका कहना है कि राहुल गांधी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते-करते अब देश की भी आलोचना करने लगे हैं.यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इसलिए राहुल गांधी को देश से अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए. उधर पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के बयान के साथ खड़ी है.उसका कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं कहा है. देश में विपक्ष की आवाज दवाई जा रही है. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि वे संसद में अपनी बात इस संबंध में रखना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष से उन्होंने बोलने के लिए आग्रह किया है.
भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों में भाजपा के निशाने पर हैं. राहुल गांधी के आग्रह पर अब यह देखना होगा कि लोकसभा में उन्हें किस नियम के तहत अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है. अगर राहुल गांधी अपने बयान पर अडिग रहे तो गतिरोध खत्म नहीं हो सकता है. लेकिन अगर उन्होंने अपने बयान को लेकर कुछ भी खेद जताया तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी लंदन में दिए गए बयान के संबंध में क्या सफाई देते हैं. उधर भाजपा ने कहा है कि अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देश में उनकी पार्टी जनता तक उनके इस बयान को ले जाएगी.
4+