Bypoll Results 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों उपचुनाव के नतीजे क्लियर, जानिए पूरी डिटेल


TNP DESK- पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे क्लियर हो गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है तो बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट मिला है. चुनाव आयोग के अनुसार, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने भारी मतों के अंतर से जीते हैं.
गुजरात की विसावदर सीट पर भी AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत हासिल की है. वहीं गुजरात की कड़ी (SC) सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा को जीत मिली है.
पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को हरा कर जीत अपने नाम की है. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.
बता दें कि पांच विधानसभा सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था. बता दे कि गुजरात काडी की सीट कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के डेथ के बाद से खाली थी. वही विसावदार सीट भायनी भूपेंद्रभाई गांधुभाई के इस्तीफा के बाद से खाली थी. वहीं केरल की नीलमपुर सीट पर उपचुनाव हुए क्योंकि यहां से पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट खाली था. पंजाब में लुधियाना वेस्ट से कांग्रेस विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद से यह सीट खाली हो गई थी. इसलिए इस सीट पर भी उपचुनाव हुआ. पश्चिम बंगाल कलीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक नसरुद्दीन अहमद की डेथ के बाद से पद खाली था.
4+