प्रोटोकॉल तोड़कर फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर दी विदाई

TNP DESK- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस गए थे. इस दौरान मोदी कई कार्यक्रम में भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आए कई राष्ट्रों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इनमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय काउंसलेट का भी प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमाउएल मैंक्रो ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. फ्रांस की यात्रा के दौरान जो हुआ वह काफी महत्वपूर्ण है.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर क्या किया जानिए
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने देश में भव्य स्वागत किया. फ्रांस में रहने वाले आप प्रवासी भारतीयों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय विषयों पर भारत और फ्रांस के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. भारत अगले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की मेजबानी करेगा.
भारत ने फ्रांस में अपना नया काउंसलेट खोला है. इसके उद्घाटन के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका जाने वाले थे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर आए. सामान्य रूप से फ्रांस में इस तरह की विदाई में विदेश मंत्री हुआ करते हैं. लेकिन यहां पर फ्रांस के राष्ट्रपति आए. भारत और फ्रांस के बीच मधुर कूटनीतिक रिश्ते रहे हैं. कई महत्वपूर्ण विषयों पर फ्रांस और भारत के बीच आपसी सहमति रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस से वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए.
4+