टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-दिल्ली सहित आसपास के शहरों में एक बार फिर धरती कांप गई है. यहां भूकंप के झटके लगे हैं. जब धरती हिली तो लोग आनन-फानन में इस दौरान घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. जमीन कांपने से लोगों में डर समा गया है.
दूसरी बार भूकंप के झटके
भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 16 मिनट में महसूस किए गये . आपको बता दे इस बार दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार की रात को नेपाल में भूकंप आया था, जिसमें लगभग 150 लोगों के मारे गये थे. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 बतायी जा रही है.
घरों से बाहर निकले लोग
इधर, जर्मन रिसर्च सेंटर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 पर मापी गई. वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार तीव्रता 6.4 बताई गई थी. भूकंप का केंद्र का नेपाल बताया जा रहा है. तेज भूकंप के झटके से लोगों में काफी दहशत में थे. लोग घरों से बाहर निकलकर खुद को बचाने की जद्दोजहद देखने को मिली . दरअसल, इतनी जोर से धरती हिली को लोग सुध-बुध खोकर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गये. हालांकि, कंपन कुछ सेकेंड के लिए महसूस की गई, लेकिन, लोगों के चेहरे पर डर का आलम साफ दिखाई पड़ रहा था.
4+