टीएनपी डेस्क: जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में सेना के एक अफसर के शहीद होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि सेना के 48 नेशनल राइफल के एक कप्तान शहीद हो गए हैं. फिलहाल डोडा इलाके में सर्च अभियान जारी है.
बता दें कि मुठभेड़ में एक आतंकी के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ठिकाने से एक राइफल, गोला बारूद और कई सामग्री बरामद की है. वही इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को अहलगन गगन मांडू जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी. जिसके आधार पर छापेमारी अभियान शुरू की गई. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी किया. मंगलवार को देर शाम आतंकियों की मौजूदगी की खबर पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन आतंकी इस बीच जंगल से बाहर निकल गये. इसी बीच बुधवार सुबह फिर से सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू किया. इसी बीच आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. जिसमें सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए. बता दे की एक हफ्ते पहले भी यहां सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ था.
4+