टीएनपी डेस्क: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज 7 जनवरी को चुनाव आयोग ने कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को होगा. वहीं, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे. चुनाव के लिए 33 हजार बूथ बनाए जाएंगे. कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं, जिसमें 84 लाख 49 हजार 665 पुरुष तो वहीं 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं, जो 5 फरवरी को मतदान करेंगे. वहीं, चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. जबकि स्क्रूटनी 18 जनवरी को की जाएगी और 20 जनवरी को प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तय की गई है.
बता दें कि, पिछले चुनाव में भी सिंगल फेज में ही वोटिंग हुई थी. जिसमें आम आदमी को 53.57 वोट के साथ जीत हुई थी. जबकि भाजपा को 8 सीट मिली थी. वहीं, कांग्रेस को पिछले चुनाव में खाता भी नहीं खुला था. बता दें कि 2015 के चुनाव की तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
वहीं, ईवीएम मशीन पर उठाए जाने वाले सवालों पर मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार ने कहा कि वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन पूर्ण सुरक्षित है. छेड़छाड़ वाली बात पूर्णता निराधार है.
4+