BREAKING : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में मुठभेड़, मारे गए 18 नक्सली, एक जवान शहीद

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है. जहां बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर बड़ा हमला करते हुए मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया है. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गये है. इसके साथ सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित वन परिक्षेत्र गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का अंद्री के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है.
4+