टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कई तरह के लोग हैं और सभी लोगों का खान-पान भी अलग अलग होता है. कोई व्यक्ति शाकाहारी है तो कोई मांसाहारी. सभी लोगों की खाने की पसंद भी अलग होती है और उनका तौर तरीका भी अलग होता है. ऐसे में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स है जो लोगों के हिसाब से बनाए गए है. कहने का अर्थ यह है कि रेस्टोरेंट्स भी अलग अलग देखने को मिलते हैं जैसे कई रेस्टोरेंट्स सिर्फ वेज बनाते हैं तो कहीं सिर्फ नॉनवेज और कई ऐसे रेस्टोरेंट्स भी है. जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों बनाया जाता है. जिन रेस्टुरेंट में दोनो बनाए जाते हैं ऐसी में उद्योगों पर खास ख्याल रखा जाता है कि दोनों को अलग-अलग बनाया जाए ताकि किसी वेजिटेरियन को नॉनवेज ना मिल जाए . मगर अयोध्या के एक होटल में पनीर पेटीज में हड्डी मिलने से हंगामा खड़ा हो गया है.
साधु संत ने किया हंगामा
सावन का महीना चल रहा है ऐसे में कई लोग इस समय नॉनवेज खाना बंद कर देते हैं. सावन में नॉनवेज खाना कईयों के लिए धर्म भ्रष्ट के समान है. इसी बीच अयोध्या की एक बेकरी में श्रावण मास के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद युवक ने मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं खाद विभाग की तरफ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं साधु संतों की भी भारी भीड़ दिखने को मिली. लोगों ने इस घटना हो शर्मशार बताया.
4+