टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ग्रीस यानी यूनान में बड़ी नाव दुर्घटना हुई है जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई है. इस नाव में प्रवासी मौजूद थे.104 लोगों को बचाया गया है. दुर्घटना का जो दृश्य सामने आया है,उससे यह पता चलता है कि नाव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पूर्वी लीबिया के टोब्रुक इलाके से यह नाव रवाना हुई थी.
राहत और बचाव कार्य जारी
जानकारी के अनुसार ग्रीस के एक तट से बड़ी संख्या में प्रवासी मछली पकड़ने के लिए दक्षिणी क्षेत्र के पेलोपोनिसे गये हुए थे. राहत और बचाव कार्य में सेना को भी लगाया गया है. तटरक्षक बल के द्वारा अभी तक 79 शव बरामद किए गए हैं. बचे हुए लोगों में मिस्र के 30 पाकिस्तान के 10 सीरिया के 35 और फिलिस्तीन के दो नागरिक शामिल है. इतना दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोग लापता भी हैं. आसपास के देश से भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग दिया जा रहा है.
4+