TNP DESK- देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. देश में चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है. इधर भाजपा के लिए एक दुखद समाचार सामने आया है. भाजपा के एक सांसद का निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसद के निधन पर शोक जताया है.
जानिए संसद के बारे में विस्तार से
भाजपा के जिस सांसद का निधन हुआ है, उनका नाम वी श्रीनिवास प्रसाद है. कर्नाटक राज्य से उनका ताल्लुक रहा है. वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वे मंत्री रह चुके हैं. चामराजनगर से वे सांसद थे. हाल ही में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उनकी उम्र 76 वर्ष थी. वे इधर से बीमार चल रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वी श्रीनिवास प्रसाद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वी श्रीनिवास प्रसाद सामाजिक न्याय के बड़े समर्थक थे.
दिवंगत सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का राजनीतिक सफर
दिवंगत सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में की थी.1999 से 2004 तक हुए वाजपेई सरकार में मंत्री रहे. 2013 में भी उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.उसके बाद 2016 में वापस बीजेपी में आ गए थे. उन्होंने कई बार राजनीतिक दल बदल किया था. कर्नाटक में सीतारमैया सरकार में वे मंत्री रहे थे.
4+