बड़ी खबर: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों लोगों के हताहत की खबर, मौनी अमावस्या पर शाही स्नान रोका गया, पीएम मोदी ने ली जानकारी

प्रयागराज: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं. मौनी अमावस्या के मौके पर आज शाही स्नान का दिन निर्धारित है. लेकिन इस बीच एक दुखद खबर आई है. देर रात प्रयागराज के महाकुंभ परिसर क्षेत्र में भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है अनेक लोग घायल हैं.
भगदड़ की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ परिसर में रात 2:00 बजे अचानक भगदड़ में मच गई. सुबह 5 बजे से शाही स्नान का समय निर्धारित था. मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान किया जाता है. इसको लेकर अखाड़ा के साधु संत के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी यहां पहुंचे हुए हैं.अभी तक महाकुंभ में 6.50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
रात्रि 2 बजे अचानक मेला परिसर में भगदड़ मच गई जिस कारण से लोग एक दूसरे पर चढ़ गए. किसी अफवाह की वजह से यह भगदड़ मची.ताजा जानकारी के अनुसार 15 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. उधर दर्जनों लोग घायल भी बताए गए हैं. इन्हें बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की चौकसी के कारण भगदड़ पर नियंत्रण पाया जा सका.
अखाड़ा परिषद में शाही स्नान का कार्यक्रम किया रद्द
मौनी अमावस्या के मौके पर आज सभी अखाड़ा शाही स्नान करते हैं. 5 बजे सुबह से ही विभिन्न अखाड़ों को स्नान करने की इजाजत मिली थी लेकिन भगदड़ की वजह से अखाड़ा परिषद ने शाही स्नान का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.सभी अखाड़ा के लोगों ने इसे मान लिया है. निरंजन अखाड़ा तो स्नान के लिए आगे भी बढ़ गया था लेकिन पीपा पुल के पास से वापस लौट गया.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि अगला शाही स्नान सरस्वती पूजा के दिन होगा. मौनी अमावस्या के दिन का शाही स्नान इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि हमें प्रशासन को व्यवस्था बनाने में सहयोग देना है.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है.उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया. इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में आए लोगों को किसी भी अफवाह से बचना चाहिए.
4+