बड़ी खबर : उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है, जहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. हादसे के बाद प्रशासन और बीआरओ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. अबतक 16 मजदूरों को बचा लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मौके पर एक निजी ठेकेदार के बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. जब हिमस्खलन आया तो सभी इधर-उधर भागने लगे. इनमें से कुछ लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि 57 मजदूर बर्फ में फंस गए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने खुद बताया है कि फंसे मजदूरों में से 16 को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा, 'चमोली जिले के माणा गांव के पास बीआरओ द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन के कारण कई मजदूरों के दबने का दुखद समाचार मिला है. आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मैं भगवान बद्री विशाल से सभी मजदूर भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.'
जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 28, 2025
ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।
भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की…
वहीं चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को बचाव कार्य करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. घटना में अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की बचाव टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
4+