सास से मारपीट या गाली गालौज करने पर बहूओं को हो सकती है इतने साल की सजा, पढ़ें क्या कहता है कानून
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सास-बहू के बीच का रिश्ता काफी खट्टा मीठा होता है. अगर बहू और सास की समझदारी हो तो घर काफी अच्छे से चलता है लेकिन दोनों में खटपट हो तो घर बरबाद भी हो जाता है.बहुत सारे केश में देखा जाता है कि घर की बहू अपनी सास की इज्जत नहीं करती है न ही उन्हें समय पर खाना देती है और गाली गलौज के साथ मारपीट भी करती है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि बहु सास पर जुल्म करें तो फिर बहू से बचने के लिए सास कौन से कानून कार्रवाई कर सकती है
सास से मारपीट या गाली गालौज पडेगी भारी
अक्सर बहुत से मामलों में देखा जाता है कि सास के साथ आए दिन बहू मारपीट करती है. बहू कहीं घरेलू हिंंसा या दहेज एक्ट का इस्तेमाल कर उन्हें न फंसा दे, इस डर से सास खामोश रहती है.बहुत सारी महिलाएँ ऐसी है जिनको अपने अधिकारी के बारे में जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से चुप रह जाती है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपकी भी बहू आपके ऊपर जुल्म या अत्याचार करती है तो आपको भी कानून बराबर का अधिकार देता है.आप भी उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर सकते है और उसको जेल की हवा खिला सकते है.
ये है सास के अधिकार
जब भी कोई सास अपनी बहू के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराती है और उसके ऊपर लगे गे अरोप सही साबित होते है तो कोर्ट की ओर से बहू के ऊपर कार्रवाई होती है.जिसमे यदि बहू, सास के साथ रेगुलर मारपीट करती है तो बहू के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 323, 324, 325 या 326 के तहत सजा दी जाती है.वही
यदि बहू ने मारपीट नहीं की और सिर्फ गाली-गलौच की तब भी आईपीसी के सेक्शन 509 के तहत बहू को सजा मिलती है.
इतने साल तक की हो सकती है सजा और जुर्मना
चलिए अब इन धराओ का मतलब भी आपको समझा देते है. धारा 323 में एक साल तक की जेल या 1 हजार रुपये जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है. 324- कुछ समय के लिए भी जेल हो सकती है. मामला गंभीर हो तो 3 साल की जेल भी हो सकती है. जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 325- इस धारा का मतलब है स्वेच्छा से किसी को चोट पहुंचाना. इसमें 7 साल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. 326- इसमें आरोपी को आजीवन कारावास या दस वर्ष कारावास और आर्थिक दंड मिल सकता है. 509- कोई भी शब्द बोलना या किसी स्त्री के शील का अपमान करने का इरादा, कोई इशारा करना इस सेक्शन के अंतर्गत आता है. इसमें 3 साल का साधारण कारावास और जुर्माना दोनों हो सकता है.
4+