टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 18 लोगों की मौत मौके पर हो गई है. वहीं इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए है. फिलहाल घटना स्थल से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं काफी संख्या में पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर मौजूद है. सभी राहत बचाव के कार्य में जुट गए है.
अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खाई में गिरी पिकअप गाडी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर 25 से 30 की संख्या में लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच बहपानी इलाके के पास वैन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी . सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल जिन-जिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जताया दुख
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
वहीं इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
4+