Big Breaking: महाराष्ट्र के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों की मौत
.jpg)
टीएनपी डेस्क: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जवाहरनगर भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका होने की खबर आ रही है. धमाका फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस घटना में फैक्ट्री के 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि धमाका होने के कारण फैक्ट्री की छत ढह गई है. इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इस मलबे में कई लोगों के दबने की सूचना है. फिलहाल छत के मलबे को JCB की मदद से हटाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, 2 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.
इस धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. मौके पर दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंची हुई है. वहीं, इस ब्लास्ट होने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में RDX बनाने का काम किया जाता था.
4+