Big Breaking: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, 9 जवान शहीद

टीएनपी डेस्क: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के बीजापुर जिले में 6 जनवरी सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दे दिया है. नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित कुटरू मार्ग पर करकेली के पास जवानों से भरी पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. नक्सलियों के इस हमले में कई जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, अभी तक दंतेवाड़ा DRG के 9 जवानों का ही पता चल सका है लेकिन यह गिनती और भी बढ़ सकती है. वहीं, कई जवान घायल भी हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि, रविवार 5 जनवरी को उक्त जवानों ने अबूझमाड़ इलाके में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. जिसके बाद इलाके की सर्चिंग कर जवानों के वापस लौटने के लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी. वहीं, पहले से घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने अंबेली गांव के पास बारूदी सुरंग बिछा रखा था. ऐसे में जैसे ही जवानों की बोलेरो पिकअप वाहन वहां से आज दोपहर 2 बजे गुजरी वैसे ही मौका देखते ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर बोलेरो पिकअप वाहन को उड़ा दिया. वाहन में लगभग 15 जवान मौजूद थे.
4+